मीटिंग में लिया गया अहम फैसला

गोरखपुर मंडल में हर साल करीब दस लाख से ज्यादा भारतीय और विदेशी पर्यटक आते हैं। इसकी लेकर लखनऊ मुख्यालय में राजस्थान और यूपी के प्रमुख सचिव के बीच मीटिंग हुई। इसमें परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव बीएस भुल्लर, परिवहन आयुक्त रजनीश गुप्त व एमडी मुकेश मेश्राम ने राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव उमराव सलौदिया व एमडी रोडवेज नरेश पाल गंगवार ने दोनों राज्यों के लिए बस संचालन के लिए करार किया। इस दौरान यह समझौता हुआ कि यूपी की बसें राजस्थान में 56,774 किमी। दूरी तय करेंगी। इससे यूपी के टूरिस्ट्स को काफी हद तक फायदा मिलेगा।

हर किसी को मिलेगा इसका लाभ

वहीं यूपी रोडवेज के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने बताया कि राजस्थान में यूपी रोडवेज के 335 बसें और राजस्थान परिवहन निगम की 523 बसें यूपी में चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन बसों में जयपुर और उदयपुर से गोरखपुर के लिए बसें चलाई जाएंगी जो लखनऊ से होकर गुजरेंगी। गोरखपुर डिपो से चलाई जाने वाली यह बसें प्रत्येक दिन चलेंगी। इससे लोकल और दूसरे शहर से आने वाले यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।