-पूरे प्रदेश में एक साथ 19 सेंटर्स पर ऑनलाइन काउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी

-5 जून से शुरू होने वाली काउंसलिंग 20 जून तक कंडक्ट होगी

BAREILLY: स्टेट एंट्रेंस एग्जाम बीएड 2015 की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूरे प्रदेश में एक साथ 19 सेंटर्स पर ऑनलाइन काउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी। शहर में इसके लिए दो सेंटर्स बनाए गए हैं। 5 जून से शुरू होने वाली काउंसलिंग 20 जून तक कंडक्ट होगी। काउंसलिंग सेंटर्स पर केवल डॉक्यृमेंट वेरिफिकेशन का ही काम होगा। सीट लॉक स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी कर सकते हैं। इस बार बीएड की काउंसलिंग लखनऊ यूनिवर्सिटी करा रही है। यूनिवर्सिटी ने सभी काउंसलिंग सेंटर्स समेत काउंसलिंग शेड्यूल व इंफॉर्मेशन वेबसाइट www.upbed.nic.in पर अपलोड कर दी है।

5 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग 5 जून से शुरू होगी। पहले दिन रैंक 1 से 5,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। अगले दिन 6 जून को 5,001 से 12,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। जिस दिन जिस रैंक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है, उसी दिन उन्हें आना पड़ेगा। इसके इतर इनकी काउंसलिंग नहीं होगी। फिर बाद में उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। फ‌र्स्ट फेज की काउंसलिंग में जनरल रैंक के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। आखिरी दिन 17 जून को 1,45,001 से बाकी सभी रैंक के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कराई जाएगी।

आरयू और केसीएमटी में होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग के लिए दो सेंटर्स बनाए गए हैं। आरयू और खंडेलवाल कॉलेज में काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ बुलाया गया है। उस दिन का केवल डॉक्यमेंट्स वेरीफिकेशन का ही काम होगा। सुबह 10 से दो बजे तक स्टूडेंट्स को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन के बाद स्टूडेंट्स को एनआईसी की तरफ से उनके मोबाइल पर आईडी व पासवर्ड भेज दिया जाएगा। जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स कहीं से भी अपनी सीट लॉक कर सकेंगे। सीट आवंटन के बाद तीन दिनों के अंदर स्टूडेंट्स को शासन द्वारा निर्धारित फीस काउंसलिंग जमा करनी होगी नहीं तो उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।

लाने होंगे दो डिमांड ड्राफ्ट

काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को दो डिमांड ड्राफ्ट लाना होगा। बतौर काउंसलिंग फीस 500 रुपए और बतौर एडवांस फीस 5,000 रुपए का ड्राफ्ट काउंसलिंग सेंटर्स पर जमा कराना होगा। ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के नाम देय होगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के काउंसलिंग लेटर, सभी शैक्षिक, आरक्षण के मूल प्रमाण पत्र व उनकी फोटो कॉपी साथ लानी होगी। काउंसलिंग लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

बीएड हेल्पलाइन नम्बर्स

- 08948265022, 09532018205, 09532018210

- 0522 - 2740200, 2740300, 2740600

- upbed.helpline@gmail.com, upbed.helpline@yahoo.com