-फूलपुर सीट पर शहर पश्चिम और उत्तरी में भाजपा को मिले सर्वाधिक वोट

-भारी अंतर ने पहुंचाया जीत के करीब, फूलपुर में सपा-बसपा ने जमकर दी टक्कर

vineet.tiwari@inext.co.in

PRAYAGRAJ: फूलपुर लोकसभा से जीत हासिल करने वाली भाजपा की केशरी देवी पटेल की जीत की इबारत सही मायने में शहरवासियों ने लिखी. कहने को उत्तरी और पश्चिमी विधानसभा में वोट कम पड़े लेकिन सपा-बसपा को मिले वोटों से अंतर अधिक था. दोनों विधानसभाओं में भाजपा को सपा-बसपा से एक लाख से अधिक वोट मिले. बाकी कसर बाकी तीन विधानसभाओं ने पूरी कर दी.

दूर हो गई शिकवा-शिकायत

12 मई को हुई वोटिंग के बाद फूलपुर लोकसभा की दोनों शहरी सीटों से भाजपा को शिकवा-शिकायत थी. कहा जा रहा था कि उत्तरी और पश्चिमी में पड़े कम वोट कहीं पार्टी की हार का कारण न बन जाएं. गौरतलब है कि दोनों विधानसभाओं में उत्तरी में 166395 और पश्चिमी में 190401 वोट पड़े थे. इनमें से पचास फीसदी से अधिक भाजपा के पाले में गए. जबकि बाकी वोटों में सपा-बसपा, कांग्रेस सहित बाकी उम्मीदवारों को संतोष करना पड़ा.

किस विधानसभा में भाजपा, सपा-बसपा और कांग्रेस को मिले कितने वोट

विधानसभा भाजपा सपा-बसपा कांग्रेस

फाफामऊ 103503 78298 3755

सोरांव 106088 88454 3492

फूलपुर 110137 99553 3674

पश्चिमी 116367 59622 9870

उत्तरी 106303 45391 11826

शहर उत्तरी में भाजपा और सपा बसपा में मतों का अंतर- 60912

शहर पश्चिमी में भाजपा और सपा-बसपा में मतों का अंतर- 56745

दोनों विधानसभाओं में कुल भाजपा की बढ़त- 117657

फूलपुर में बराबरी की टक्कर

आमतौर पर फूलपुर विधानसभा की सीट पर भाजपा को अधिक विश्वास था लेकिन यहां पर सपा-बसपा ने उन्हें कड़ी टककर दी. इस विधानसभा में भाजपा को 110137 और सपा-बसपा को 99553 वोट मिले हैं. दोनों के बीच का अंतर 10584 वोट का है. इसी तरह सोरांव में भाजपा को सपा-बसपा से 17634 और फाफामऊ में भाजपा को 25205 अधिक वोट मिले. तीनों विधानसभाओं के मतों को मिला लें तो कुल मिलाकर 53423 वोट की बढ़त केसरी देवी को मिली थी. जो शहरी विधानसभाओं के मुकाबले काफी कम है. बता दें कि शहर उत्तरी में 41 और पश्चिमी में कुल 44.9 फीसदी वोट डाले गए थे. जबकि उम्मीद थी कि यह आंकड़ा पचास फीसदी से अधिक होगा.

फिर भी केशव से मिले अधिक वोट

2014 के चुनाव में भाजपा केशव प्रसाद मौर्य ने भले ही ्रतीन लाख से अधिक वोट से भारी भरकम जीत दर्ज की हो, लेकिन केशरी देवी ने उनसे अधिक मत हासिल किए. केशरी देवी को 544701 वोट मिले तो केशव प्रसाद को 503564 वोट ही मिले थे. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के कपिल मुनि करवरिया को महज 163710 वोट से संतोष करना पड़ा था.