- एक्सरे फिल्म और प्लेटें खत्म होने के कारण शुक्रवार से बंद थी एक्सरे जांच

- सोमवार को भीड़ उमड़ी तो सुबह से शुरू हुआ हंगामा, डायरेक्टर बोले सप्लायर ने नहीं भेजी फिल्म और प्लेट

KANPUR: उर्सला में दो दिन के बाद सोमवार को ओपीडी खुली तो एक्सरे जांच बंद होने पर पेशेंट्स और उनके तीमारदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं इस मसले पर जब उर्सला के डॉयरेक्टर डॉ.अनुराग राजवंशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सप्लायर ने एक्सरे प्लेट और फिल्म ही नहीं भेजी है, इस वजह से एक्सरे बंद हो गए हैं। मालूम हो कि उर्सला में इनडोर और ओपीडी पेशेंट्स के लिए एक ही एक्सरे मशीन है, जिसमें रोज करीब 200 एक्सरे जांच निशुल्क होती है।

लोगों का हंगामा

सोमवार को दो दिन की छुट्टी के बाद उर्सला की ओपीडी में सैकड़ों पेशेंट्स आए थे। सिर्फ चेस्ट और आर्थो की ओपीडी में ही 500 के करीब पेशेंट्स दिखाने आए थे। सुबह से ही पेशेंट्स की भारी भीड़ एक्सरे रूम में थी, लेकिन एक्सरे फिल्म नहीं होने की वजह से जांच नहीं हो सकी। इस पर पेशेंट्स के तीमारदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। 11 बजे के करीब जब एक्सरे फिल्म आई तब एक्सरे जांच शुरू हो सकी।