मोगादिशु (आईएएनएस)। अमेरिकी सेना ने मंगलवार को कहा कि उनकी स्पेशल फोर्स की टीम ने 12 अक्टूबर को केंद्रीय सोमालिया में स्थित मुदुग क्षेत्र के हरारधीरे शहर के आसपास एक हवाई हमले किया था, जिसमें अल शबाब के 60 आतंकी ढेर हो गए। अफ्रीकी महाद्वीप पर अमेरिकी सैनिकों की देखरेख करने वाले यूएस-अफ्रीका कमांड (Africom) ने बताया कि 21 नवंबर, 2017 के बाद यह सबसे बड़ा हवाई हमला था।  बता दें कि नवंबर में अमेरिकी सेना द्वारा सोमालिया में किये गए हवाई हमले में लगभग 100 आतंकी ढेर हो गए थे।

आये दिन करते हैं हमले

Africom ने अपने एक बयान में कहा, 'अमेरिकी सेना द्वारा किये गए हवाई हमले में लगभग 60 आतंकवादी मारे गए हैं।' इसके साथ उन्होंने यह कहा कि इस हवाई हमले में किसी भी नागरिक की मौत या कोई नुकसान नहीं हुआ है।' बता दें कि Africom ने सोमालिया सरकार और अन्य देशों की सहयोग से अलशबाब के सभी आतंकियों को मार गिराने की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों को सोमालिया से खत्म करने के लिए यह संगठन आये दिन वहां अमेरिकी सेना के साथ मिलकर एयरस्ट्राइक और अनेक प्रकार हमलों को अंजाम देता है।

रूस का दावा सीरिया ने मिसाइलों को रास्ते में ही गिराया, असद का ऑफिस जाते वीडियो जारी

रूसी हवाई हमलों में 23 लोगों की मौत

International News inextlive from World News Desk