इन चुनाव में बराक ओबामा एक बार फिर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। वैसे टि्वटर अकाउंट भले ही मिशेल ओबामा ने खोला हो लेकिन इस पर आने वाला पहला पोस्ट उनका खुद का नहीं था।

@मिशेलओबामा नाम से बने इस अकाउंट का इस्तेमाल ओबामा के चुनाव सहयोगी उनके प्रचार अभियान के दौरान करेंगे। पर अगर मिशेल ने ख़ुद कोई ट्वीट किया तो उसके अंत में देश की प्रथम महिला के हस्ताक्षरस्वरूप लिखा होगा- 'एमओ'।

अकाउंट खुलने के कुछ ही घंटो में मिशेल को फ़ॉलो करने वालों की संख्या डेढ़ लाख को पार कर गई। ट्विटर पर बराक ओबामा का अकाउंट @बराकओबामा का इस्तेमाल भी ओबामा के चुनाव मैनेजर करते हैं, जो कि उनके व्हाइट हाउस के अकाउंट से अलग है।

जनता से जुड़ने की कोशिश

मिशेल ओबामा सोशल मीडिया साइट ट्विटर से जुड़कर उन हज़ारों नेताओं और गण्यमान्य लोगों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले आम लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

मिशेल को अपने पति बराक ओबामा के अकाउंट का भी समर्थन मिला जिसने अपने एक करोड़ दस लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स को अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के टि्वटर से जुड़ने की जानकारी दी।

इस संदेश में लिखा गया था, ''ऐसा अक्सर नहीं होता है कि जब हमें अमरीका की प्रथम महिला का स्वागत टि्वटर पर करने का मौक़ा मिले,टि्वटर पर आपका स्वागत है @मिशेलओबामा."

मिशेल ओबामा का पहला पोस्ट स्वागत संदेशों के जवाब में दिया गया उनका धन्यवाद था। जिसमें लिखा था,''आप लोगों से यहाँ भी जुड़े रहने की कोशिश रहेगी.''

International News inextlive from World News Desk