पांच मामले आए सामने

अमेरिका में इस संक्रमण का पहला मामला पिछले हफ्ते उस समय आया था जब हवाई का एक नवजात इससे पीडि़त पाया गया था। नवजात का जन्म हुआ तो उसे माइक्रोफैली से पीडि़त पाया गया। यह जीका वायरस से जुड़ी हुई पहली अवस्था होती है। इसमें बच्चे की खोपड़ी और दिमाग अविसित रहता है। टेक्सास में भी ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं। नवंबर में एल साल्वडोर से आए एक यात्री को इस संक्रमण से पीडि़त पाया गया था। उसकी जांच में सामने आया कि वह देश में इस सक्रमण को लेकर आया है। हवाई के स्वास्थ अधिकारियों ने कहा कि हवाई में जन्मे एक नवजात बच्चे की मां मई 2015 में जब ब्राजील में रह रही थी उसे वहीं पर जीका वायरस का संक्रमण हुआ। इसका प्रभाव उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ा।

बाहरी देशों से अमेरिका आया जीका

अमेरिका में जीका से पीडि़त सभी लोग कथित रूप से उन बाहरी देशों में संक्रमित हुए जहां यह संक्रमण पहले से ही था। फ्लोरिडा में संक्रमण के दो मामले में मियामी डेड काउंटी निवासियों में देखने को मिले जो दिसंबर में कोलंबिया गए थे। तीसरा मामला सेंट पीटर्सबर्ग इलाके में ताम्पा के रहने वाले एक व्यक्ति में देखा गया जो दिसंबर में वेनेजुएला गया था। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में इन मामलों का कोई आधिकारिक मामला उपलब्ध नहीं है। इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि संक्रमण अमेरिका में स्थानिय स्तर पर फैलना शुरू हो गया है। ह्यूस्टन अमेरिका में मच्छर से होने वाले जीका वायरस के संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं।

International News inextlive from World News Desk