डेमोक्रेट सीनेटर के साथ बैठक के बावजूद नहीं रोक सके शटडाउन

फंडिंग बिल को सीनेट से पारित कराने के लिए डेमोक्रेट सीनेटर चक शुमर के साथ बैठक के बावजूद वह शटडाउन को नहीं रोक सके। इससे उनकी डीलमेकर की छवि को धक्का पहुंचा है। हालांकि ह्वाइट हाउस ने इसके लिए डेमोक्रेट पार्टी को जिम्मेदार बताया है।

'डीलमेकर' डोनाल्‍ड ट्रंप नहीं रोक सके अमेरिकी शटडाउन

ट्रंप के खिलाफ पहला महाभियोग का प्रस्ताव अमेरिकी सदन में पेश हुआ

राष्ट्रपति बनने से पहले कहा था सिस्टम की है बेहतर समझ

राष्ट्रपति बनने से पहले जुलाई 2016 में ट्रंप ने कहा था, 'मुझसे बेहतर सिस्टम को कोई नहीं जानता है जिसे मैं अकेले ठीक कर सकता हूं।' उन्होंने अमेरिका में पूर्व में हुए शटडाउन को ह्वाइट हाउस में बैठे व्यक्ति की गलती करार दिया था। उन्होंने फॉक्स एंड फ्रेंड से बातचीत में 2013 के शटडाउन के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को जिम्मेदार ठहराया था।

'डीलमेकर' डोनाल्‍ड ट्रंप नहीं रोक सके अमेरिकी शटडाउन

ट्रंप ने दिया न्यूयॉर्क टाइम्स को सर्वश्रेष्ठ फेक न्यूज का अवार्ड, कहा झूठी मीडिया कवरेज वालों का भी करते हैं सम्मान

शटडाउन टालने का प्रयास किया लेकिन नहीं रहे सफल

उन्होंने कहा था, 'समस्या शीर्ष से शुरू होती है और शीर्ष को ही इसका हल करना होता है। राष्ट्रपति नेता और प्रमुख होता है। प्रमुख को नेतृत्व करना होता है।' ट्रंप ने शुक्रवार को 2013 के बाद होने वाले शटडाउन की संभावना देख अपनी समस्या हल करने वाली छवि के अनुरूप अंतिम समय में इसे टालने का प्रयास किया था।

'डीलमेकर' डोनाल्‍ड ट्रंप नहीं रोक सके अमेरिकी शटडाउन

जब मोदी ने दुनिया के 10 नेताओं को दे डाली 'जादू की झप्पी'

डेमोक्रेटिक नेताओं ने बढिय़ा तोहफा देना चाहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना गुस्सा डेमोक्रेटिक नेताओं पर निकाला। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'जब उनके राष्ट्रपति कार्यकाल का एक साल पूरा हो रहा है तो डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने बढिय़ा तोहफा देना चाहा है।' ट्रंप के अनुसार विरोधी दल को देश की सेना और दक्षिणी सीमा की सुरक्षा से ज्यादा चिंता अवैध रूप से अमेरिका आए लोगों की है।

'डीलमेकर' डोनाल्‍ड ट्रंप नहीं रोक सके अमेरिकी शटडाउन

वीडियो: जब डोनाल्ड ट्रंप को उनकी बेटी और पत्नी ने सबके सामने किया 'इग्नोर'

बजट निदेशक को समाधान निकलने की उम्मीद

ह्वाइट हाउस के बजट निदेशक माइक मुलवाने ने भरोसा जताया है कि अगले 24 घंटे में डेमोक्रेटिक सीनेटरों से बातचीत कर रास्ता निकाल लिया जाएगा।

'डीलमेकर' डोनाल्‍ड ट्रंप नहीं रोक सके अमेरिकी शटडाउन

एनएसए के पूर्व अधिकारी का बयान, खतरे में है डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति पद

'डीलमेकर' डोनाल्‍ड ट्रंप नहीं रोक सके अमेरिकी शटडाउन

 

International News inextlive from World News Desk