वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के बड़े खुफिया अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान समर्थित मिलिटेंट समूह भारत और अफगानिस्तान में आतंकी हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डैन कोट्स का यह बयान तब आया जब वह और अन्य बड़े अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के प्रमुख मंगलवार को सीनेट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस के सामने दुनिया भर में होने वाले आतंकी हमले के खतरे का आकलन करने के लिए उपस्थित हुए थे। कोट्स ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान का नजरिया संकुचित है। वह उन्हीं आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करता है जिनसे उसको प्रत्यक्ष खतरा होता है। पाकिस्तान आतंकवाद को नीतिगत हथियार के रूप में इस्तेमाल करता है। इसी के चलते तालिबान के खिलाफ लड़ाई में अमेरिकी प्रयासों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है।

2019 में अफगानिस्तान में राष्ट्रपति और भारत में आम चुनाव
कोट्स ने समिति के सदस्यों को बताया कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित उग्रवादी समूह भारत और अफगानिस्तान में आतंकी हमला करने के लिए पाकिस्तान में अपने सुरक्षित ठिकाने का फायदा आगे भी उठाते रहेंगे। कोट्स का कहना है कि 2019 के मध्य में अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव और भारत में लोकसभा चुनाव आयोजित होना है, इंडिया में सांप्रदायिक हिंसा का खतरा बना रहेगा, आतंकी इसका फायदा उठा सकते हैं। यही कारण है कि दक्षिण एशियाई राज्यों के सामने इस साल चुनौतियां काफी बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगर अफगानिस्तान और तालिबान के बीच तालमेल बेहतर रहा तो हम उम्मीद करते हैं कि कोई हमला नहीं होगा।

यूपी के इन शहरों में आतंकियों की बढ़ती आमद से सुरक्षा एजेंसियां हलकान

पाकिस्तान अभी भी कर रहा आतंकियों की मदद, अमेरिका को उसे एक पैसा भी नहीं देना चाहिए : निकी हैली

International News inextlive from World News Desk