शरीर में लगेगी खास चिप

अमेरिका की एक वेंडिंग मशीन कंपनी 'थ्री स्क्वॉयर' ने नई तकनीक पर काम करना शुरु कर दिया है। कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के शरीर में एक खास चिप लगाने का प्लॉन तैयार कर लिया है। यह चिप आइडेंटिटी के तौर पर काम करेगी। ताकि कर्मचारियों को ऑफिस के काम में किसी तरह की परेशानी न हो। इस चिप को लगाने का मकसद सिर्फ इतना है कि बार-बार लॉग इन या लॉग आउट करने पर पासवर्ड भूलने की समस्या से छुटकारा मिल सके।  

यह कंपनी कर्मचारियों के हाथों में लगाएगी चिप,छूते ही काम हो जाएगा पूरा

चावल के दाने जितना आकार

खबरों की मानें तो इस चिप का आकार चावल के दाने जितना होगा। इसे कर्मचारी के हाथ में लगाया जाएगा। एक्सपर्ट के अनुसार इस चिप को अंगूठे और अंगुली के बीच त्वचा के नीचे लगाया जाना बेहतर होगा। क्योंकि हर काम अंगुली के सहारे होता है। ऐसे में चिप किसी भी डिवाइस को आसानी से डिटेक्ट कर सकेगी। 19 हजार रुपए से अधिक कीमत की इस चिप को लगाने में महज कुछ सेकंड का वक्त लगता है।

क्या-क्या कर सकती है काम

थ्री स्क्वॉयर कंपनी के सीईओ टोड वेस्टबाय कहते हैं कि यह चिप पूरी तरह से सेफ है। इससे कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) आधारित इस चिप से कई कार्यों को अंजाम दिया जा सकेगा। इसकी मदद से कर्मचारी ब्रेकरूम मार्केट में खरीदारी करने से लेकर कार्यालय में आते समय दरवाजे पर पंचिंग भी कर सकेंगे। इसकी मदद से महज हाथ हिलाकर कॉपी मशीन का इस्तेमाल, कंप्यूटर में लॉग इन करना, फोन अनलॉक करना, कई तरह की जानकारियां सहेजना और कंपनी की वेंडिंग मशीन पर भुगतान भी कर सकेंगे।

यह कंपनी कर्मचारियों के हाथों में लगाएगी चिप,छूते ही काम हो जाएगा पूरा

ट्रैक नहीं किया जा सकता

कंपनी ने साफ कह दिया है कि इस चिप में कोई ट्रैकिंग डिवाइस नहीं लगी है। यानी कि जीपीएस सिस्टम न होने के चलते इसे ट्रैक भी नहीं किया जा सकता। इसे पहनने वाले की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। कंपनी के मुख्यालय पर एक अगस्त को 'चिप पार्टी' की जाएगी, उसी दौरान इच्छुक कर्मचारियों को चिप लगाई जाएगी। कंपनी का अनुमान है कि उसके 85 में से 50 कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से इसके लिए तैयार हैं। जो कर्मचारी चिप अपने शरीर में नहीं लगवाना चाहेंगे, उन्हें चिप लगे रिस्ट बैंड या अंगूठी का विकल्प दिया जाएगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk