ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि उसेन बोल्ट को धरती का सबसे तेज धावक माना जाता है। इन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर एक इंटरव्यू के दौरान अपने लक्ष्य की बात कही। उन्होंने कहा कि रियो में उनका लक्ष्य एक और गोल्डन ट्रिपल हासिल करने का है। इसके साथ ही वह 200 मीटर दौड़ में 19 सेकेंड से कम का समय भी निकालना चाहते हैं। वैसे बताते चलें कि 200 मीटर दौड़ में अभी तक कोई एथलीट 19 सेकेंड से कम का समय नहीं निकाल सका है।
           
बोल्ट ने दिए ऐसे साफ संकेत
इसके साथ ही बोल्ट ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि वह सिर्फ रियो तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि अपने कॅरियर को 2017  सत्र से आगे भी ले जा सकते हैं। याद दिला दें कि एक बार बोल्ट ने पहले कहा था कि 2017 उनका आखिरी सत्र होगा। उन्होंने कहा, वह सिर्फ अपने खिताबों का बचाव करना चाहते हैं। इसका मतलब ये है कि तीन और ओलंपिक स्वर्ण पदक। यह पूरी तरह से उनका लक्ष्य है और वह इसी पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।

ऐसा बोले बोल्ट
सिर्फ यही नहीं जमैका के धावक ने ये भी कहा कि उनका दूसरा लक्ष्य 200 मीटर दौड़ में 19 सेकेंड से भी कम का समय निकालना है। यहां याद दिलाना जरूरी होगा कि 2009 में इन्होंने 200 मीटर रेस में 19.19 सेकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह ठीक कुछ ऐसा है जो वह वाकई करना चाहते हैं। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो वह इस लक्ष्य को हासिल कर सकने में कामयाब होंगे।
              
अब टखने की समस्या है सही
इसके अलावा मौके पर बोल्ट ने ये भी कहा कि उनके साथ पूर्व में टखने की समस्या हो गई थी। फिलहाल अब वह अपने टखने की समस्या से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इसके साथ अब तो वह पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। उनके कोच को उनकी फिटनेस अभी उस स्तर पर नहीं दिखायी दे रही है, जहां वह सच में चाहते हैं।

inextlive from Sports News Desk


National News inextlive from India News Desk