दी गई जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो इवेंट के आयोजक दुदा मागालहाएस ने बताया है कि 28 वर्षीय बोल्ट रियो में अपने दो अंतर्राष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने के लिए कमर लगभग कस चुके हैं. अब देखना है कि उनके कमर कसने का क्या नतीजा सामने निकल कर आता है. इसको लेकर मागालहायीस ने कहा कि अगले साल हम ओलम्पिक का आयोजन कर रहे हैं.

जॉकी क्लब में होगा मुकाबला
उन्होंने बताया कि इस ओलम्पिक में तो बोल्ट हिस्सा लेंगे ही, लेकिन जानकारी दे दें कि उससे पहले बोल्ट को दौड़ते देखने का एक और मौका इस बार मिल रहा है. इसको लेकर उन्होंने जानकारी दी कि बोल्ट जिस 100 मीटर रेस में हिस्सा लेंगे, उसका आयोजन 19 अप्रैल को ब्राजीलियाई जॉकी क्लब में होगा.

इससे पहले भी रह चुके हैं चैम्पियन
बताते चलें कि इससे पहले भी बोल्ट जॉकी क्लब में अपनी दौड़ का कमाल दिखा चुके हैं. 2013 और 2014 में बोल्ट लगातार दो बार यहां चैम्पियन भी घोषित किए गए हैं. 2008 और 2012 ओलम्पिक खेलों में भी इन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा का स्वर्ण विश्व रिकॉर्ड के साथ अपने नाम कराया है.

Hindi News from Sports News Desk