गैटलिन की बादशाहत को तोड़ा
जानकारी है कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने 9.79 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ में जीत का परचम फहराया है। इसके साथ ही 29 वर्षीय बोल्ट ने सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांचक 100 मीटर दौड़ में पिछले दो सालों से ट्रैक पर अपनी बादशाहत बनाए रखने वाले गैटलिन को चौंका दिया। अमेरिका के जस्टिन गैटलिन बीते दो सालों से ये रेस जीतते आ रहे थे।

सेमीफाइनल में हारे थे बोल्ट
बताते चलें कि इससे पहले सेमीफाइनल की दौड़ में भी गैटलिन ने बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए खुद से हरा दिया था। इसके बावजूद बोल्ट ने हिम्मत नहीं हारी और फाइनल दौड़ में गैटलिन को बेहद रोमांचक अंदाज में पस्त किया। इस रोमांचक अंदाज के बारे में बताते चलें कि दोनों एथलीट्स दौड़ की विजयी लाइन पर तकरीबन एक साथ पहुंच गए।

सिर्फ इतने से अंतराल की हुई देर
वहीं उसके बाद सेकेंड के आखिरी सौवें हिस्से से बोल्ट ने अपनी जीत दर्ज करा ली। उसेन बोल्ट ने 9.79 सेकेंड से जीत दर्ज की, जबकि गैटलिन 9.80 सेकेंड के साथ उनसे पीछे रह गए। 100 मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्ड अब भी बोल्ट के नाम पर ही दर्ज है। बोल्ट ने 2009 में 9.58 सेकेंड में दौड़ पूरी करके इस रिकॉर्ड को जीता था। वो अभी भी कायम है।

Hindi News from Sports News Desk