रिकॉर्डों और जीतों के बादशाह हैं बोल्ट
जमैका का 27 वर्षीय यह एथलीट रिकॉर्डों और जीतों का मालिक है. छह बार के ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सबसे बेहतर एथलीट्स में गिने जाते हैं. ग्लास्गो में जमैका टीम की जीत का क्रेडिट उन्हें ही जाता है. जमैका के एथलीट्स ने रेस की शुरुआत थोड़ी धीमी की. लेकिन जैसे ही बैटन बोल्ट के हाथों में आई, चारों ओर से 'बोल्ट-बोल्ट' का ही शोर सुनाई दे रहा था. फैंस उनका नाम लेकर चीयर किए जा रहे थे. बोल्ट की स्पीड देखने लायक थी और फिर पलक झपकते ही रिले रेस का गोल्ड मेडल जमैका की टीम के पास था.

तीन सालों तक ट्रैक पर चमक बिखेरेंगे बोल्ट
जमैका ने इस महान एथलीट ने कहा कि वे साल 2017 में संन्यास लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले मैंने सोचा था कि मैं 2016 में रियो ओलंपिक के बाद रिटायर हो जाऊंगा. लेकिन मेरे फैंस चाहते हैं कि मैं कुछ दिनों तक और ट्रैक पर दिखाई दूं. इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं 2017 में रिटायरमेंट लूंगा. वह मेरी आखिरी चैंपियनशिप होगी. बोल्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर काफी खुश थे. उन्होंने का कि मेरे मेडल्स में बस कॉमनवेल्थ मेडल की कमी थी और अब वो कमी भी पूरी हो गई.

Hindi News from Sports News Desk