गूगल एड्रेस बुक में से कई राजेश को निकाल सकता है, जिसे मैसेज भेजना है, उसका सही नाम चुनिए। अब अपने मैसेज को व्हाट्सऐप, वाइबर या वीचैट किससे भेजना है, ये तय कर लीजिए।

गूगल से व्हाट्सऐप पर ऐसे मैसेज भेजिएअब आप अपना मैसेज बोल सकते हैं जो टेकेस्ट में बदल जाएगा, या फिर टाइप कर सकते हैं, चंद मिनट में वो मैसेज आपके दोस्त के पास पहुंच जाएगा।

ये सर्विस को शुरू करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर से गूगल ऐप का सबसे नया वर्जन डाउनलोड करना होगा।

जिन मेसेजिंग या चैट सर्विस के साथ गूगल ने ये सुविधा फिलहाल दी है वो हैं वीचैट, वाइबर, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और नेक्सट्प्लस।

अंग्रेजी के अलावा ये दूसरी भाषा में काम करेगा या नहीं ये साफ़ नहीं है। लेकिन गूगल जिस तरह से आपकी ज़िन्दगी का हिस्सा बनना चाहता है, हो सकता है दूसरी भाषाओं में ये सुविधा जल्दी ही मिलेगी।

Technology News inextlive from Technology News Desk