-पांच सदस्यीय परिवार इस फॉर्मूले से कर सकता है पानी की बड़ी बचत

-150 लीटर पर डे प्रति व्यक्ति के इस्तेमाल का है मानक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बहुत से एरियाज हैं, जो एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लेकिन हम अगर हम नहाने के लिए सिर्फ एक बाल्टी पानी यूज करने लगें तो 300 लीटर तक पानी बचा सकते हैं. इस तरह हम अपनी आने वाली पीढि़यों के लिए एक बड़ा इंतजाम कर सकेंगे.

नहाने में 55 लीटर खर्च

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा एक इंसान के लिए एक दिन में 135 लीटर पानी खर्च का अनुमान आंका गया है. इसमें केवल नहाने पर प्रति व्यक्ति हर रोज करीब 55 लीटर पानी बर्बाद करता है. एक बाल्टी में करीब 15 लीटर पानी आता है. ऐसे में एक व्यक्ति द्वारा नहाने में एक बाल्टी पानी का इस्तेमाल कर 40 लीटर पानी बचाया जा सकता है.

इन आंकड़ों पर कीजिए गौर

55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति इस्तेमाल के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित है.

275 लीटर पानी बर्बाद करती है 05 लोगों की एक फैमिली पर-डे केवल नहाने पर.

8,250 लीटर पानी खर्च करती है पूरी फैमिली केवल नहाने में.

एक बाल्टी से इतना पड़ेगा अंतर

15 लीटर पानी आता है एक बाल्टी में

05 लोगों की फैमिली अगर एक बाल्टी पानी में नहाती है तो 75 लीटर पानी में ही पूरी फैमिली नहा लेगी.

200 लीटर पानी एक फैमिली एक दिन में बर्बाद होने से बचा लेगी.

2250 लीटर ही पानी की खपत होगी पूरी फैमिली के नहाने में महीने भर में

6000 लीटर पानी इस तरह बचा लेगी एक फैमिली हर महीने.

एक व्यक्ति हर रोज इतना पानी करता है बर्बाद

55 लीटर नहाने में

30 लीटर टॉयलेट के लिए

20 लीटर कपड़े धोने में

10 लीटर घर साफ करने में

05 लीटर खाना पकाने में

05 लीटर पीने में