न मचाएं चीख-पुकार
सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली एकट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि यह मीडियम एक उभरता हुआ प्लेटफॉर्म है. इसका उपयोग हर चीज पर चीख-पुकार मचाने की जगह विवेक से करना चाहिए. आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में नंदिता 'सभी पुरुष बलात्कारी हैं' वाले अपने कमेंट को लेकर टि्वटर पर काफी चर्चित हो गईं थीं. इसके लिए उन्हें कई तरह की तीखी प्रतिक्रियाएं सुनने को मिली थीं. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि, उनके कमेंट को गलत तरीके से पेश किया गया.

सोशल मीडिया तिरस्कार नहीं करना चाहती
नंदिता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, सोशल मीडिया में एडवोकेसी की जा रही है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि, वह सोशल मीडिया का तिरस्कार नहीं करना चाहतीं क्योंकि यह एक अच्छा मंच है और इसका उपयोग समझदारी से करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि,  हर चीज पर चीख पुकार मचाने से लड़ाई नहीं जीती जाती, इसके लिए विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए.

अनुष्का-कोहली पर क्या बोलीं नंदिता

बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं नंदिता ने क्रिकेट वर्ल्डकप में इंडियन टीम की हार के मामले पर अनुष्का को बीच में लाने पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि, अनुष्का और कोहली के रिश्ते को टीम की हार से नहीं जोड़ना गलत है. फिलहाल फायर, फिराक और अर्थ जैसी फिल्मों से चर्चा में आईं नंदिता इस समय पूरा ध्यान निर्देशन में लगा रही हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk