ऐसे भी कई इलाके हैं जहां डेटा सर्विस की पहुंच आज भी नहीं है।

अब भला ऐसी जगह में आप कैसे गूगल सर्च करेंगे, मैप या दूसरी सर्विस का इस्तेमाल कैसे करेंगे?

गूगल प्ले स्टोर पर SMSmart नाम का एक ऐप है जो आपकी परेशानी दूर कर सकता है।

ऐप तो फ्री है लेकिन इस पर होने वाले एसएमएस के लिए आपको पैसे देने होंगे।

जब आप SMSmart लांच करेंगे तो आपसे ईमेल एड्रेस माँगा जाएगा।

एसएमएस पर इंटरनेट

मोबाइल इंटरनेट,बिना इंटरनेट कनेक्शन के

उसके बाद आप इंटरनेट कनेक्शन अपने एसएमएस पर पा सकते हैं।

अगर आपके फ़ोन पर अनलिमिटेड एसएमएस प्लान है तो ये ऐप आपके लिए बहुत बढ़िया होगा।

एसएमएस पर जो लिंक आपको मिलेगा उसके ज़रिये आप गूगल मैप, न्यूज़, स्टॉक्स, ट्विटर और विकिपीडिया से जानकारी ले सकते हैं।

इस सर्विस से डेटा एसएमएस के ज़रिए आप तक पहुंचेगा, इसलिए मोबाइल डेटा इस्तेमाल नहीं होगा।

अगर आप गूगल सर्च करते हैं तो आपके सर्च का जवाब तो तुरंत आ जाएगा लेकिन जानकारी थोड़ी ही होगी।

चूंकि डेटा प्लान नहीं है इसलिए लिंक पर आप क्लिक भी नहीं कर पाएँगे।

वेबसाइट पर जो जानकारी है वो इतनी ज़्यादा है कि एसएमएस के ज़रिए आप तक सब कुछ नहीं पहुँच सकता।

लेकिन स्नैपशॉट व्यू से भी कई बार काम चल जाता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk