पद से हटाने की मांग

आमिर खान के असहिष्णुता पर बोले गए बयान से लोगों को बड़ा झटका लगा है। सभी उनके विरोध में उतर आए हैं। ऐसे में आमिर के इस बयान की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि आमिर खान इसके ब्रांड एम्बेसडर है। जिसकी वजह से लोग इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से दूरी बना रहे हैं। इतना ही नहीं काफी लोग ऐसे हैं जो इस ऐप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन से अनस्टाल कर आमिर का विरोध जता रहे हैं। यूजर्स आमिर खान को कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोग ब्रांड एम्बेसडर के रूप में अच्छे नहीं लगते हैं जो अपने ही देश में रहने से डरते हैं। इतना ही नहीं गुस्साए यूजर्स स्नैपडील ऐप्लीकेशन को 1 स्टार रेटिंग दे रहे हैं। जब कि अभी तक इसकी स्टार रेटिंग 5 प्वाइंट पर थी।

कारोबार पर खास असर

आमिर के विरोध में यूजर्स की इस प्रतिक्रिया से स्नैपडील के कारोबार पर खास असर पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो बाजार में अचानक से अपनी गिरती रेटिंग को देखते हुए अधिकारियों ने बैठक बुलाई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी आमिर खान के इस बयान का काफी विरोध हो रहा है। गौरतलब है कि अभिनेता आमिर खान का बीते सोमवा को असहिष्णुता के मुद्दे पर एक कार्यक्रम में कहना था। देश में असहिष्णुता इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि पिछले दिनों उनकी पत्नी किरन राव काफी डरी हुई थीं। उनके भी मन में देश छोड़ने का विचार आया था। जिससे साफ है कि किसी भी समाज के लिए सुरक्षा का भाव और न्याय का आश्वासन बेहद जरूरी है। पिछले कुछ महीनों से देश में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। इसके साथ ही उन्होंने सम्मान वापसी करने वालों का भी समर्थन किया था।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk