JAMSHEDPUR: तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए उत्कल एसोसिएशन साकची का चुनाव रविवार को आयोजित हुआ। इसमें मतदाताओं ने जमकर भाग लिया। मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। एसोसिएशन के बाहर ओडि़या समाज के सदस्यों का जमावड़ा लगा रहा। मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक शांतिपूर्ण चला। एसोसिएशन के 675 सदस्यों में से 441 मतदाताओं ने भाग लिया। इसमें 11 मत अवैध पाये गए। इस कारण वैध 431 मतों की गिनती शाम के पांच बजे प्रारंभ हुई। सबसे पहले किशोर कुमार नायक ने मतदान किया और सबसे अंत में श्रीकांत मिश्र ने। चुनाव कमेटी के चेयरमैन डॉ। अशोक कुमार पुष्टि एवं उनके दो सहयोगी माधव चंद्र महापात्र एवं अनिल कुमार नायक की देखरेख ने शांतिपूर्ण चुनाव के समापन पर सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया है। प्रशासन की ओर से माजिस्ट्रेट के रूप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जगदीश हाजरा के अलावा, वीडियोग्राफर सुरेश कुमार, साकची व बिष्टुपुर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

धरी रह गई विपक्ष की योजना

चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर विपक्ष की ओर से प्रशांत कुमार माहांती ने न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में एक अगस्त को कोर्ट में अध्यक्ष, महासचिव व चुनाव पदाधिकारी को उपस्थित रहने का नोटिस जारी किया गया। नोटिस रिसीव न करने और नए 160 सदस्यों का मेंबरशिप रद करने की मांग को लेकर चुनाव से पहले विपक्ष ने एसोसिएशन का गेट बंद करने की घोषणा की थी। लेकिन उनकी यह योजना धरी की रह गई।