सर्राफा व्यापारी विनोद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

ALLAHABAD: फूलपुर निवासी व्यापारी विनोद केसरवानी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर विरोध जताया। डीएम की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार कनौजिया को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के जरिये व्यापार कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से व्यापारी विनोद कुमार केसरवानी उर्फ बबलू के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने, हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, मृतक व्यापारी के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था किए जाने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग प्रमुख है। बता दें कि 26 मई को दिन दहाड़े शातिर अपराधियों ने सर्राफा व्यापारी विनोद कुमार केसरवानी की हत्या कर दी थी। उनके भाई बच्चा केसरवानी और गुड्डू केसरवानी की भी मौत हो चुकी है। अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने कहा कि इलाहाबाद का व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रमिल केसरवानी, शिवलाल केसरवानी, पिंटू जायसवाल, संतोष पनामा, कृष्ण भगवान, विजय, सुधीर, सुमित केसरवानी, व्यापारी विनोद की पत्नी लीला देवी, सुमित केसरवानी आदि शामिल रहे।