कार के परखच्चे उड़ गए

जानकारी के मुताबिक आज सुबह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के भोगांव की जमौरा रेलवे क्रॉसिंग पर एक सवारियों से भरी मैजिक पार कर रही थी। तभी वह हादसे का शिकार हो गई। जी हां आज जिस समय यह मैजिक कार यात्रियों को लेकर जमौरा रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी उस समय क्रासिंग पर फरुखाबाद से शिकोहाबाद जा रही एक पैसेंजर ट्रेन भी आ गई। ट्रेन अपनी पूरी स्पीड में थी। ऐसे में जब तक कार चालक कुछ समझ पाता मैजिक कार ट्रेन की चपेट में आ गई। देखते ही देखते कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान इस कार में करीब 6 लोग सवार थे। ऐसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों को उपचार हेतु आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।

दो घायलों की हालत गंभीर

वहीं इस पूरे मामले में मैनपुरी पुलिस कहना है कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान घायलों को पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दो घायलों की हालत गंभीर बताते हुए डाक्टरों ने आगरा मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है। जिससे आगरा मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस कार हादसे के मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सवारी होने की वजह से घायल यात्री भी इस बारे में खास जानकारी नही दे पा रहे हैं। वहीं इस हादसे के बाद जमौरा रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk