UPPSC ने 1244 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने आखिरकार सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2015 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने यह परीक्षा 27 एवं 28 दिसम्बर 2015 को करवाई थी। लम्बे समय तक परिणाम न जारी होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कई बार हंगामा किया। फ्राईडे को जारी परिणाम में 1244 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। परीक्षा में 372 रिक्ति की सापेक्ष 7196 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। आयोग के सचिव अटल कुमार राय ने बताया कि मेंस का एग्जाम लखनऊ एवं इलाहाबाद के परीक्षा केन्द्रों पर हुआ था।

पीसीएस के दो विज्ञापन नहीं होंगे

उधर, आयोग कार्यालय के बाहर प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की अगुवाई में प्रतियोगियों ने प्रदर्शन किया। इनकी मांग थी कि आयोग पीसीएस 2017 की परीक्षा में अगर कोई बदलाव करे तो परीक्षा के विज्ञापन में इसकी पूरी जानकारी दे। ऐसा न हो कि प्री परीक्षा तो नियत समय पर हो और बाद में पीसीएस को सिविल सर्विसेस मेंस की तर्ज पर करवाने के चक्कर में दोबारा अलग से विज्ञापन करवाया जाये। प्रदर्शन में अवनीश पांडेय, सोनू श्रीवास्तव, देवेन्द्र सोनतिया, संतोष उपाध्याय, केदार नाथ आदि शामिल रहे।