i concern

परीक्षार्थी से आंदोलनकारी बन गये, फिर भी नहीं मिली नौकरी, पांच साल बाद भी घोषित नहीं हुआ जेई-एई का रिजल्ट

2013 में हुई थी सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा एवं अवर अभियंता परीक्षा

vikash.gupta@inext.co.in

Prayagraj: परीक्षा, परिणाम और भर्ती को पूरा कर पाने में विफल उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन से जुड़े परीक्षार्थी आंदोलनकारी बन रहे हैं। सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013/सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा और अवर अभियंता 2013 भर्ती के परीक्षार्थी इसका उदाहरण हैं। परिणाम के लिए बार-बार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने पर भी नतीजा शून्य रहा और चप्पल घिस गयी तो नंगे पांव घूमने लगे हैं।

चेयरमैन से अनुमति लेकर देंगे रिजल्ट

इस पर आयोग के सचिव जगदीश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ परीक्षाओं के परिणाम को लेकर आयोग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। इसमें एई एवं जेई का रिजल्ट भी है। कहा कि, सीबीआई जांच के दौर में आयोग संसाधनविहीन होता जा रहा है। 16 अक्टूबर को एक और सदस्य का कार्यकाल खत्म होने के बाद केवल एक सदस्य ही बचेगा। हमारी कोशिश होगी कि चेयरमैन की अनुमति से परिणाम निकाले जाने का काम न रुके। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस पीसीएस 2016, आरआई एग्जाम और आरओ एवं एआरओ 2017 का रिजल्ट भी है।

हर बार नया बहाना

होली के दौरान 15 दिनों की भूख हड़ताल पर बैठे थे तो यह कहकर अनशन खत्म करवाया था कि जून में रिजल्ट देंगे

जून आया तो कहाकि सितम्बर तक रिजल्ट दे देंगे। अभी भी रिजल्ट का कुछ अता-पता नहीं है।

अब तक रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थी 14 बार प्रदर्शन कर चुके हैं।

राज्य अभियंत्रण सेवा भर्ती की लिखित परीक्षा अप्रैल 2016 में हुई थी

अवर अभियंता 2013 की लिखित परीक्षा भी मई 2016 में आयोजित हुई

24

दिसम्बर 2013 को आया सहायक अभियंता परीक्षा का विज्ञापन

07

हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल

936

के करीब है रिक्त पदों की संख्या

24

दिसम्बर 2013 में आया था अवर अभियंता परीक्षा का विज्ञापन

08

हजार परीक्षार्थी करीब इसमें हुए शामिल

2400

पदों के लिए करवाई गई थी परीक्षा

1998 से जारी है अंधेरगर्दी

राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2007 का परिणाम अगस्त 2011 में घोषित किया। जबकि इसके लिए लिखित परीक्षा फरवरी 2008 में ली गई थी।

2011 परीक्षा का परिणाम मई 2016 में आया। इसकी लिखित परीक्षा जनवरी 2012 में करवाई गई थी।

2008 का परिणाम 2012-13 में घोषित किया गया। इसकी लिखित परीक्षा अगस्त 2008 में हुई थी

1998 की अवर अभियंता भर्ती परीक्षा का परिणाम 2004 में घोषित हुआ

2004 की भर्ती परीक्षा का परिणाम 2008 में घोषित किया गया।

2005 की भर्ती परीक्षा का परिणाम 2010 में घोषित किया गया।

2008 की भर्ती परीक्षा का परिणाम 2015 में घोषित किया गया।

यह भी जानें

सहायक अभियंता के लिए परीक्षा देने वालों में एनआईटी और आईआईटी से सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले शामिल हैं

अवर अभियंता के पद पर नियुक्ति सिंचाई विभाग में होनी है।

सहायक अभियंता के तहत सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, लघु सिंचाई आदि विभागों में नियुक्ति होनी है।

लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद इंटरव्यू भी होना है। इसके बाद अंतिम परिणाम आएगा

हमें आयोग पर एकत्रित होने के लिए प्रदेश की अलग-अलग जगहों से इकट्ठा होना पड़ता है। पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती है। विरोध के लिए हमने चप्पल तक पहनना छोड़ दिया है।

-शिवम वर्मा

आयोग ने हमारा भविष्य अंधकारमय बना दिया है। कई परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिनका खर्च कर्जा लेकर चल रहा है। हमें नौकरी की सख्त दरकार है। परिणाम न आने से कुछ भी क्लियर नहीं हो पा रहा।

-सौरभ सिंह

लगता है कि हम आंदोलनकारी बन गए हैं। हमने डिग्री हासिल की तो कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी होगा। आयोग से पूरी उम्मीद है कि वह सकारात्मक रवैया रखेगा।

-अजीत सोनकर

कोर्ट ने 08 दिसम्बर तक रिजल्ट देने की बात कही है। लग नहीं रहा कि रिजल्ट इस डेट तक भी आ जाएगा। हर बार आयोग का एक ही जवाब होता है।

-प्रवीण शर्मा

हाईकोर्ट ने दो माह में रिजल्ट देने की बात कही है। हमारी भी पूरी कोशिश है कि रिजल्ट निकाल दिया जाए। पहले एई का रिजल्ट आएगा। इसके बाद जेई का रिजल्ट आने में थोड़ी देर होगी।

-जगदीश,

सचिव यूपी लोक सेवा आयोग