डेवलप किया जा रहा ऐप, जिसमें होगा सभी पदाधिकारियों का डिटेल

सर्राफा कारोबारियों को सरकार व प्रशासन से मिलेगी हर मदद

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन एवं इलाहाबाद सर्राफा संगठन की मीटिंग शनिवार को एलचिको रेस्टोरेंट में हुई। प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र जैन ने सर्राफा व्यवसाय को गति देने व प्रधानमंत्री की सोच सबका साथ सबका विकास व कौशल विकास योजना से जोड़ने की आवाज उठाई।

जीएसटी में रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं

संगठन मंत्री राम किशोर मिश्रा ने सर्राफा कारोबारियों को जीएसटी के अंतर्गत कार्य करने का सुझाव दिया। संगठन संयोजक कैलाशनाथ अग्रवाल ने कहा कि सर्राफा कारोबारी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराकर ही कारोबार करें। प्रवक्ता नीरज दीक्षित ने कहा कि सर्राफा व्यापारियों के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसकी मदद से सर्राफा व्यापारियों की समस्याएं केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुंचाई जा सकती है। संगठन मंत्री प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन एक मोबाइल ऐप के माध्यम से यूपीएसए की वेबसाइट बना रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों की फोटो सहित पहचान होगी। कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने सर्राफा व्यापारियों से एकजुट होने की अपील की। मीटिंग में इलाहाबाद सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सोनी, महामंत्री संजय वर्मा, अनुज चढ्डा, सोनू चड्ढा, विवेक कुमार रस्तोगी, सुनील जायसवाल, वरुण टंडन, राकेश चड्ढा, नीरज मेहरोत्रा आदि शामिल रहे।