अब मान्यता के लिए नए सिरे से करना होगा ऑनलाइन आवेदन

बोर्ड सचिव ने बताया स्कूल प्रबंधन को दी गई जरूरी जानकारियां

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से स्कूलों की मान्यता देने के लिए आनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बोर्ड की ओर से 1700 से अधिक स्कूलों की मान्यता की फाइल वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फाइल वापस करने के साथ ही सभी से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। बोर्ड के डायरेक्टर अमरनाथ वर्मा की ओर से जारी आदेश के बाद फाइल वापस करने का कार्य शुरू हो गया है।

विषय वर्ग की मान्यता भी

यूपी बोर्ड में मान्यता के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। इसमें स्कूल की मान्यता के साथ बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय भी शामिल होते हैं, जिन्होंने विषय वर्ग की मान्यता के लिए आवेदन किया था। उन सभी स्कूलों से मान्यता के लिए फिर से ऑन लाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन स्कूलों ने वर्ष 2020 के लिए आवेदन किया है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रबंधतंत्र को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी देकर पुन: आवेदन के लिए कहा गया है।