dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने कहा है कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम आगामी 30 मई 2019 को सुबह साढ़े 10 बजे जारी किया जाएगा, जिसके आधे घंटे बाद वेबसाइट पर अपलोड होगा।

 रामनगर परिषदीय सभागार में जारी
उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 30 मई को डिक्लेयर होगा. उत्तराखंड स्कूल एजुकेशन काउंसिल रिजल्ट की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार बोर्ड एग्जाम में 2,74,817 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से हाईस्कूल के 1,49,950 व इंटर के 1,24,867 स्टूडेंट्स हैं. 27 मार्च को दोनों क्लासेज के बोर्ड एग्जाम समाप्त हुए थे, लेकिन लोकसभा इलेक्शन के चलते आंसर सीट्स के वैल्युएशन में 19 दिन लेट हुआ. 20 अप्रैल से 4 मई तक वैल्युएशन की प्रॉसेस पूरी हुई. सोमवार को रामनगर स्थित परिषद कार्यालय में बोर्ड के प्रभारी सभापति बीएस नेगी, सचिव नीता तिवारी व अपर सचिव बृजमोहन रावत समेत अन्य अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें 30 मई को रिजल्ट डिक्लेयर करने पर फैसला लिया गया. हाईस्कूल, इंटर का रिजल्ट एक साथ डिक्लेयर किया जाएगा जिसे सुबह साढ़े 10 बजे बोर्ड के सभापति रामनगर परिषदीय सभागार में जारी करेंगे. इसके आधा घंटे बाद परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in/ पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं.