-मंत्री पद के नामों के लिए पार्टी हाईकमान से मिलेंगे सीएम

-यूपीसीएल एमडी दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई

DEHRADUN: प्रदेश में कैबिनेट मंत्रियों के खाली पदों को जल्द भरे जाने की खबरों के बीच सीएम हरीश रावत का कहना है कि उन्हें भी कैबिनेट के उन साथियों का इंतजार है। कहा, मंत्री पद के नामों का अनुमोदन लेने के लिए वे जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व से भेंट करेंगे। वे रविवार को कांग्रेस भवन में पहुंचने पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बोल रहे थे।

लाइन लॉस कम हुआ है

यूपीसीएल के एमडी को दिए गए सेवा विस्तार के आरोप पर सीएम ने कहा कि उनके पास फिलहाल कोई विकल्प नहीं था। बिजली सुधार की दिशा में अच्छा काम किया है। लाइन लॉस घटा है। उनका तीन माह का समय बढ़ाया गया है। लेकिन, वे इसमें और बेहतर प्रदर्शन करें। सीएम ने यह भी कहा कि यूपीसीएल के एमडी के खिलाफ जांच चल रही है, यदि आरोप साबित हुए तो सरकार कार्यवाही करेगी

बॉक्स

जल्द लोकायुक्त मिलेगा

सीएम ने कहा है कि प्रदेश को जल्द ही नया लोकायुक्त मिलने जा रहा है। इसके लिए प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और महज राज्यपाल के अनुमोदन बाकी है।

बॉक्स

यूपी सीएम से बात की

सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर यूपी के सीएम अखिलेश यादव से फोन पर जमरानी बांध को लेकर बातचीत की। बताया गया कि इस दौरान अधिकारियों के आपसी सामंजस्य पर भी चर्चा की गई।