-सीएम ने की केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से भेंट

-केंद्र से 2600 करोड़ सहकारिता व चीनी क्षेत्र के लिए मंजूर

-1500 करोड़ रुपए उत्तराखंड को जैविक राज्य बनाने को दी सहमति

देहरादून, सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्यूजडे को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से भेंट की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सरकार के लिए सहकारिता व चीनी क्षेत्र से संबंधित योजनाओं के लिए 2600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी। बताया गया है कि इसमें से 200 करोड़ रुपये चीनी मिलों के पुनर्गठन के लिए मंजूर किये गये हैं। जबकि कृषि मंत्री ने उत्तराखंड को जैविक राज्य के रूप में विकसित किए जाने की योजना के तहत आने वाले तीन सालों के लिए 1500 करोड़ रुपए की भी स्वीकृति दी है।

सीएम ने जताया आभार

केंद्रीय कृषि मंत्री ने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य द्वारा वर्ष 2017-18 में आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय की गति संतोषजनक रही है। कहा, किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी हो, इसके लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जैविक खेती की दिशा में भी राज्य सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय कृषि मंत्री से राज्यहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।