- निकाय विस्तार के बाद पौड़ी, चमोली, टिहरी व नैनीताल जिलों के ब्लॉकों का पुनर्गठन

>DEHRADUN: राज्य के कई गांवों के शहरी क्षेत्रों का हिस्सा बन जाने के बाद अब संबंधित जिलों में ब्लॉकों के पुनर्गठन के प्रयास शुरू हो गए हैं। पौड़ी, चमोली, टिहरी और नैनीताल जिलों से मिले 18 ब्लॉकों के पुनर्गठन प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी देने के साथ ही अधिसूचना भी जारी कर दी है। पुनर्गठन के कारण इन 18 ब्लॉकों के 46 गांव इधर से उधर किए गए हैं।

सचिव पंचायतीराज ने जारी की अधिसूचना

नगर निकायों के सीमा विस्तार के उपरांत अब राज्य में ब्लॉकों, जिला पंचायतों के पुनर्गठन का कार्य जारी है। इसको देखते हुए अब चार जिलों से ब्लॉकों के पुनर्गठन के प्रस्ताव आए थे। ग्राम्य विकास विभाग की संस्तुति के उपरांत सचिव पंचायतीराज आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक के नलई, गोदा, मथिगांव, चोपड़ा, नौगांव, चुठाणी, भैंस्याड़ा व मलुंड गांव को अब खिर्सू ब्लॉक में शामिल किया गया है। पाबौ के शुक्र, उल्ली व मरोड़ा गांवों को खिर्सू में, बीरोंखाल के थापला, ढौंड, जसपुर, कथड़ी व कोलिंडा गांवों को थलीसैंण ब्लाक में शामिल किया गया है। ऐसे ही टिहरी जिले में देवप्रयाग ब्लॉक के बागवान, लक्ष्मोली, डडुवा, भंडाली, सौड़ू, नौली, गौली, बरसोली, गंवाणा, उमरी, जखेड व तल्याकोट अब कीर्तिनगर ब्लॉक का हिस्सा बनाया गया है। जबकि चमोली जिले में नारायणबगड़ ब्लॉक के धारबारम, जबरकोट, पास्तोली, आलकोट, बज्वाड़, मैटा मल्ला, भटियाणा झिंझोणी, ढालू व कुलसारी को थराली ब्लाक में और थराली ब्लॉक के चिडिगातला, कोठा व सिलौड़ी गांव नारायणबगड़ ब्लॉक के हिस्सा बनाए गए हैं। नैनीताल के च्यूरीगाड, पुटगांव, कुलौरी व पोखरी को ओखलकांडा ब्लॉक से धारी ब्लॉक, चाफी गांव को रामगढ़ से भीमताल और हली गांव को बेतालघाट ब्लॉक से हटाकर रामगढ़ ब्लॉक में शामिल किया गया है।