पिछले दिनों उत्तराखंड के गवर्नर अजीज कुरैशी ने मोदी सरकार की उन्हें पोस्ट से हटाने की कोशिशों को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था. प्रेसिडेंट ऑफिस की तरफ से रिलीज एक स्टेटमेंट में कहा गया कि कुरैशी का ट्रांसफर कर दिया गया और अब उन्हें मई 2017 तक के अपने बाकी टर्म के लिए मिजोरम का गवर्नर अप्वाइंट किया गया है. मेघालय के गवर्नर के.के. पॉल उनकी जगह उत्तराखंड के गवर्नर की रिपांसिबिलटी लेंगे.

स्टेटमेंट के अकॉर्डिंग 8 जुलाई 2013 को मेघालय के गवर्नर बनाए गए पॉल फरदर ऑर्डर आने तक मणिपुर के गवर्नर का एडीशनल चार्ज भी संभालेंगे. सेंटर में नरेंद्र मोदी की बीजेपी गवरन्मेंट आने के बाद कुरैशी को सेंट्रल होम सेक्रेटरी अनिल गोस्वामी ने गवर्नर की पोस्ट छोड़ने के लिए कहा था. इस डिसीजन को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था. अपनी एप्लीकेशन में कुरैशी ने कहा था कि एनडीए सरकार के पॉवर में आने के बाद गोस्वामी ने 30 जुलाई को उन्हें फोन किया और उनसे रिजाइन करने को कहा जो कि उनके हिसाब से गलत है.

कुरैशी ने कहा था कि गोस्वामी ने उनसे कहा कि अगर उन्होंने रिजाइन नहीं किया तो उन्हें पोस्ट से हटा दिया जाएगा. कुरैशी ने ये भी एलिगेशन लगाया था कि गोस्वामी ने 8 अगस्त को फिर फोन किया और उन पर रिजाइन करने का प्रेशर बनाया. एक दूसरे ऑर्डर में वेस्ट बंगाल के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी से कहा गया है कि वे फरदर ऑर्डर मिलने तक मेघालय के गवर्नर की रिस्पांसिबिलटी भी हैंडल करेंगे. कुरैशी पर फैक्ट हाइड करने का एलिगेशन लगाया गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk