लोकसभा सीटआगे, पार्टी, वोटपीछे, पार्टी, वोट
अलमोड़ाअजय टमटा, बीजेपी, 346586
प्रदीप टमटा, कांग्रेस , 250550
गढ़वालभुवन चंद्र खंडूरी, बीजेपी ,405690
हरक सिंह रावत, कांग्रेस, 221164
हरिद्वाररमेश पोखरियाल, बीजेपी,567662रेणुका रावत, कांग्रेस,368340
नैनीताल-उधमसिंह नगरभगत सिंह कोशियारी, बीजेपी,636769केसी सिंह बाबा, कांग्रेस,352052
टिहरी गढ़वालमाला राज्य लक्ष्मी शाह, बीजेपी,442531साकेत बहुगुणा, कांग्रेस,252030

 

 

आपदा ने ढाया कांग्रेस पर कहर
जून 2013 में उत्तराखंड में आई आपदा ने राज्यवासियों के ऊपर जितना कहर बरपाया उसका दर्द आने वाले कई सालों तक उन्हें सालता रहेगा। पर कांग्रेस सरकार द्वारा उनके दर्द पर ठीक से मरहम नहीं लगाया गया, जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता ने भी इस लोकसभा चुनाव में दे दिया है। कांग्रेस को पांचों सीट पर करारी शिकस्त ने जनता के दर्द को बयां कर दिया है। पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड के लोग कांग्रेस को किसी भी कीमत पर इस बार स्वीकार करने वाले नहीं हैं। हुआ भी ऐसा ही। पिछले चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस इस बार चारों खाने चित हो चुकी है।

नरेंद्र मोदी फैक्टर ने दिखाया कमाल
जिस तरह पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही थी, उसका साफ असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला। सभी सीटों पर नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभाओं ने भी इस हवा को और तेज करने में अच्छी भूमिका निभाई। प्रदेश स्तर से भी ग्राउंड लेवल पर बेहतर काम किया गया और इसका परिणाम सभी के सामने है। बीजेपी ने अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को चुनाव में उतारा था। मे.जनरल (रि.) भूवन चंद्र खंडूड़ी, भगत सिंह कोश्यारी और डा। रमेश पोखरियाल निशंक पर दांव खेलकर बीजेपी ने कई समीकरणों को साधने की कोशिश की थी। इन तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अनुमान के अनुरूप प्रदर्शन किया। वहीं अजय टम्टा और महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने भी कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया। माला राज्यलक्ष्मी शाह ने 2012 के उपचुनाव में भी जीत दर्ज की थी।

बहुजन समाजवादी पार्टी ने किया बेहतर प्रदर्शन
उत्तराखंड में बहुजन समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरे विकल्प के रूप में अपनी पहचान बनाई है। सभी सीटों पर बहुजन समाजवाद पार्टी ने अपना प्रदर्शन सुधारा है.  वहीं पूरे जोर शोर से चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी की बत्ती पूरी तरह गुल हो गई है। आप को अनुमान के मुताबिक वोट तो नहीं मिले, लेकिन दूसरे अन्य क्षेत्रियों दलों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

रिजल्ट एक नजर
सीट               विजयी प्रत्याशी              दल  
         

टिहरी  :          माला राज्य लक्ष्मी शाह       बीजेपी
हरिद्वार :          रमेश पोखरियाल निशंक     बीजेपी
गढ़वाल :         भूवन चंद्र खंडूड़ी           बीजेपी
उधम सिंह नगर :  भगत सिंह कोश्यारी        बीजेपी
अल्मोड़ा :        अजय टम्टा                 बीजेपी