विधानसभा में आने वाली गाडि़यों पर होगी सख्ती

नियमित पास के जरिए आने वालों की एंट्री को भी बायोमेट्रिक से जोड़ा जाएगा

DEHRADUN: यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने के बाद उत्तराखंड विधानसभा की सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है। उत्तराखंड विधानसभा का हर कोना सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा। विधानसभा में आने वाली गाडि़यों पर पर भी सख्ती होगी। विधानसभा में केवल अधिकृत गाडि़यां ही एंट्री कर पाएंगी। साथ ही विधानसभा में नियमित पास के जरिए आने वालों की एंट्री को भी बायोमेट्रिक से जोड़ने की तैयारी है।

आधार से लिंक होगी बायोमेट्रिक

सुरक्षा दुरुस्त करने को विधानसभा में लगे सीसी कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ताकि विधानसभा का पूरा क्षेत्र इनकी जद में आ सके। इससे पूरी विधानसभा की गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। विधानसभा में नियमित प्रवेश करने वालों की भी बायोमेट्रिक एंट्री होगी। कर्मचारियों के अलावा अन्य व्यक्ति जो नियमित रूप से विधानसभा आते हैं और जिनका वार्षिक पास बनता है उनकी भी बायोमेट्रिक एंट्री की जाएगी। इसके लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था को उनके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। बिना आधार कार्ड वालों के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा विभागीय चालकों व अन्य वाहन चालकों की अंडरटेकिंग संबंधित अधिकारी से लिए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। सचिव विधानसभा जगदीश चंद ने कहा कि सचिवालय सुरक्षा को लेकर पहले से ही नियम बने हैं, अब इन्हें सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।