DEHRADUN: चमोली के गौचर में उत्तराखंडी बोली-भाषा संस्थान का मुख्यालय और लंगासू में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापना के अलावा करीब ख्7 करोड़ रुपए की लागत के तीन मोटर मागरें का निर्माण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। जानकारी देते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ। अनसूया प्रसाद मैखुरी ने बताया कि इन योजनाओं की स्वीकृति से कर्णप्रयाग विस क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य एवं यातायात की बेहतर सेवाएॅ प्राप्त हो सकेंगी।

शोधार्थियों को मिलेगी हेल्प

डिप्टी स्पीकर के अनुसार उत्तराखंडी बोली-भाषा संस्थान राज्य में बोली जाने वाली कुमाऊनी, गढ़वाली व जौनसारी भाषाओं के उन्नयन संरक्षण के लिए कार्य करेगा। गौचर में संस्थान का मुख्यालय खुल जाने से प्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं को बल मिलने के साथ ही लोक भाषाओं का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों, शोधार्थियों को भी इससे हेल्प मिलेगी। उनका कहना हे कि क्षेत्रीय भाषा के लेखकों व साहित्यकारों को भी इससे प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग क्षेत्र में निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत ब्ब् किमी लंबाई के तीन मोटर मागरें के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण से करीब क्8 गांवों को यातायात की बेहतर सेवा का लाभ मिलेगा।