- राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं प्रचार सामग्री का वितरण

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय में आयुर्वेद एवं योग के महत्व विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी का उद्घाटन प्राचार्य प्रो। पीसी सक्सेना ने किया। इसके बाद उन्होंने योग, आसन आदि के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया साथ ही रोगों के आधार पर अलग-अलग योगासनों को बताया। वहीं प्रो। एके सोनकर ने प्रकृति और स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रकृति को सम रखना ही स्वास्थ्य है। स्वस्थवृत विभाग के डॉ। अजय कुमार ने वायु और जल के प्रयोग द्वारा कैसे स्वस्थ रहें इस पर विस्तार से बताया। डॉ। अंजना सक्सेना ने आयुर्वेद के माध्यम से महिला स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया।

तंत्रयुक्ति का चिकित्सा में महत्व

वहीं महाविद्यालय में आयोजित सीएमई कार्यक्रम के चौथे दिन गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय के डॉ। शुभांगी काम्बले ने तंत्रयुक्ति का चिकित्सा में महत्व पर विस्तार से बताया। इसी महाविद्यालय के डॉ। यशवंत चौहान ने कार्य कारण द्रव्य, एवं पदार्थ के महत्व को बताया। वही आयुष जन स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम के मौके पर जनता के बीच दिनचर्या एवं ऋतुचर्या से संबंधित लीफलेट का वितरण किया गया। संगोष्टी का संचालन डॉ। शैलेन्द्र सिंह ने किया। संगोष्ठी में प्रो। कंचन गुप्ता, प्रो। संजय कुमार पाण्डेय, प्रो। एके सिंह, डॉ। सुमन यादव, मीडिया प्रभारी डॉ। अजय कुमार एवं समस्त छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।