-राज्य सरकार ने निकाला विज्ञापन, प्रमंडल स्तरीय होगी नियुक्ति

-25 प्रतिशत सीटों पर सेविकाओं को मिलेगा अनुभव का लाभ

RANCHI: जिन आंगनबाडी सेविकाओं ने क्0-क्भ् साल तक सेविका के रूप में काम किया है। सरकार उनको पर्यवेक्षक के रूप मे नियुक्त कर रही है। राज्य के सभी प्रमंडल स्तर से उनकी नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है। विज्ञापन के अनुसार, पहले से जो आंगनबाड़ी सेविका काम कर रही हैं, ख्भ् प्रतिशत सीटों पर उनकी नियुक्ति होगी।

क्या है क्राइटेरिया

महिला पर्यवेक्षक के लिए दो कैटेगरी तैयार की गई है। इसके अनुसार अगर कोई महिला ग्रेजुएट हो और दस साल से आंगनबाड़ी सेविका के रूप में सेवा दे रही है, तो उसकी नियुक्ति होगी। वहीं, मैट्रिक पास महिला को क्भ् साल आंगनबाडी में सेविका के रूप में कार्य करने का अनुभव हो तो उनकी भी नियुक्ति होगी। इसके अलावा जेनरल और ओबीसी कैटेगरी की महिलाओं का उम्र फ्8 साल होना चाहिए और एसटी महिलाओं के लिए ब्0 साल उम्र होना जरूरी है।

लिखित परीक्षा होगी

पर्यवेक्षक के रूप में जो नियुक्ति होगी, उसके अनुसार उनको लिखित परीक्षा देनी होगी। उतर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद प्रमंडल स्तर पर समिति द्वारा चयन किया जाएगा।