JAMSHEDPUR: टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेईटी)-2017 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कंपनी के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी के पुत्र-पुत्री, स्पाउस व रजिस्टर्ड रिलेशन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दो नवंबर एवं लिखित परीक्षा की तिथि 13 नवंबर है। आवेदक की उम्र सीमा एक मार्च 1987 से 31 जुलाई 2000 के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 12 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो कि पहली अगस्त 2017 से शुरू होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को आठ हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी करने वाले चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की किसी भी लोकेशन में पदस्थापित किया जा सकता है।

यह है योग्यता

एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्था से तीन वर्षीय इंजीनिय¨रग डिप्लोमा अथवा आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर या जेएन टाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स या मैक्ट्रॉनिक्स में 50 फीसद अंक के साथ डिप्लोमा होना आवश्यक है।

NS-7 में होगी बहाली

चयनित अभ्यर्थियों को सीधे एनएस सात में बहाल किया जाएगा। इनका वार्षिक सीटीसी भ्.क्भ् लाख रुपये प्रतिवर्ष होगा।