-अवकाश के लिए चाहिए दोगुने पुलिसकर्मी

- जिले में 800 पुलिसकर्मियों की पहले से ही भारी कमी

आई एक्सक्लुसिव

सुंदर सिंह

Meerut : सूबे के डीजीपी ने अगस्त माह में पुलिस के जवानों के लिए हर 10 दिन बाद अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन पुलिसकर्मियों की कमी के कारण उन्हें यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते पुलिसकर्मियों की समस्या जस की तस है।

32 थाने हैं जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए

3500 पद सृजित हैं पुलिसकर्मियों के

2700 पुलिसकर्मी तैनात है जनपद में

800 पुलिस कर्मचारियों की है कमी

7000 पुलिसकर्मी चाहिए छुट्टी देने के लिए

पुलिस के पास रहते हैं वीआईपी ड्यूटी जैसे अन्य काम

अगस्त में डीजीपी ने जारी किए थे पुलिस वालों को छुट्टी देने के आदेश

34,43,689 जिले की जनसंख्या

1275 लोगों पर एक पुलिस कर्मी

पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। रोस्टर बनाया जा रहा है। जल्द ही शासन के निर्देश का पालन कराया जाएगा।

- अजय आनंद, आईजी मेरठ जोन

क्या कहना है इनका

डीजीपी के आदेश के बाद एक आस जगी थी, लेकिन लगता है वो भी ठंडे बस्ते में चली गई। हम पुलिस वाले तो बस दिन-रात ड्यूटी के लिए बने हैं।

-रणवीर सिंह, एसआई

हर नौकरी में छुट्टी है, लेकिन पुलिस के लिए छुट्टी अभी दूर की कौड़ी साबित हो रही है। घरवालों से इसी बात को लेकर रार रहती है।

- राहुल डागर, कांस्टेबल

छुट्टी न मिलने के कारण कई बार तो इस्तीफा देने का मन करता है। पर परिवार की मजबूरियां आड़े आ जाती हैं। 11वें दिन छुट्टी के आदेश तो हुए, लेकिन लगता नहीं कि छुट्टी मिलेगी।

-नागेंद्र, कांस्टेबल