-मांगे 62 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

-महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन

-महिला अभ्यर्थियों को नहीं चुकाना होगा कोई शुल्क

ALLAHABAD: कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एनआईए एवं एसएसएफ में कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 62,390 निर्धारित की गई है। जिसमें पुरुषों के 53,857 पद व महिलाओं के 8533 पद शामिल हैं।

10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

इसमें पुरुष वर्ग में सामान्य वर्ग के 27,604 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 12,204 पद, अनुसूचित जाति के 8888 पद व अनुसूचित जनजाति के 5161 पद शामिल हैं। वहीं महिला वर्ग में सामान्य वर्ग के 4368 पद, पिछड़ा वर्ग के 1972 पद, अनुसूचित जाति के 1384 पद व अनुसूचित जनजाति के 809 पद हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या समकक्ष निर्धारित की गई है।

18 से 23 वर्ष आयु सीमा

विज्ञापित पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष है। आयु की गणना एक अगस्त 2015 से की जाएगी। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। विज्ञापित पदों के लिए 5200 से 20,200 रुपए ग्रेड पे 2000 रुपए वेतनमान निर्धारित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

चार अक्टूबर को होगी परीक्षा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रारूप में होंगे। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा की तिथि चार अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए सामान्य व अन्य पिछ़डे वर्ग के आवेदकों के लिए 50 रुपये सीआरएफएस के माध्यम से ऑफलाइन आवेदकों के लिए या चालान ऑनलाइन आवेदकों को जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग व महिला वर्ग को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।

23 फरवरी तक है मौका

योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी निर्धारित की गई है। आवेदन व अन्य आवश्यक जानकारी एवं निर्देश के लिए उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदकों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नम्बर भी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए सेंट्रल रीजन का हेल्प लाइन नम्बर 0भ्फ्ख्-ख्ब्म्0भ्क्क् एवं 0भ्फ्ख्-म्भ्ब्क्0ख्क् है।