कोई ओकेज़न हो या न हो मगर अच्छी तरह ड्रेसअप रहना अच्छी बात है. मेरे खयाल से वैलेंटाइन्स डे के लिए कैज़ुअल रहना बेहतर है. एक कूल चेक या बढिय़ा सी सॉलिड कलर वाली शर्ट और वेल फिटेड जींस पहनें. वेल फिटेड का मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि एकदम टाइट जींस पहन लें बस इतना ध्यान रखें कि जींस अच्छी तरह फिट हो. Valentine day dressing tips

मुझे लगता है कि शूज़ में प्वॉइन्टेड के बजाय और दूसरे ऑप्शंस पर गौर करें. सेमी फॉर्मल शूज बेहतर ऑप्शन हैं. इनके आप टैन या लाइट ब्राउन शेड्स चूज कर सकते हैं. ये शूज ज्यादातर शट्र्स और जींस के साथ चल जाते हैं.

अपनी बेल्ट को अपने शूज के साथ मैच करना ना भूलें.

इंडियन मेन में एक चीज़ जिसकी सबसे ज्यादा कमी दिखाई देती है, वो है गुड मैनर्स. ये शायद उन लोगों के लिए शुरुआत हो सकती है जो इस बात पर ध्यान नहीं देते कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के पीछे चलना चाहिए या फिर उनको पहले निकलने के लिए रास्ता देना चाहिए या डोर ओपेन करने चाहिए.

कुछ अच्छे कपड़ों के साथ चार्म और गुड मैनर्स को मिक्स करिए और आप किसी भी लडक़ी का दिल जीत लेंगे.

Valentine day

(निदा महमूद इंडिया की लीडिंग फैशन डिज़ाइनर हैं)