महंगा है Rose Day
वेलेंटाइन वीक में रोज डे की शुरुआत के साथ ही लोगों ने अपनी वेलेंटाइन के लिए मार्केट के चक्कर काटना स्टार्ट कर दिया है। मौके को भुनाने के लिए फ्लावर शॉप्स वालों ने भी रोजेज का एक से बढक़र एक डिजाइन में डेकोरेट कर रखा है। बिष्टुपुर स्थित रोज गैलरी के ओनर संजय ने बताया कि रोज डे द्दद्बके लिए उनके पास काफी संख्या में एडवांस बुकिंग्स हैं।

ये gifts भी कुछ कम नहीं
वैसे तो रोज डे पर रोज देने का चलन है, लेकिन इस दिन वेलेंटाइन को देने के लिए सिटी के गिफ्ट्स शॉप में रोज डे स्पेशल गिफ्ट्स का अंबार है। बिष्टुपुर स्थित आर्चीज गैलरी के फ्रेंचाइजी ओनर किशोर वसानी ने बताया कि रोज डे को लेकर उनके पास बेहतरीन गिफ्ट्स का अच्छा कलेक्शन है। उन्होंने बताया कि इस बार रोज डे स्पेशल काड्र्स की डिमांड ज्यादा है।

ऐसे हुई शुरुआत
वैसे तो वेलेंटाइन डे की शुरुआत रोम से हुई। 946 एडी में रोम के सेंट वेलेंटाइन को इंप्रिजनमेंट के दौरान हुई.  जब उन्होंने रोम के कुछ ऐसे सोल्जर्स की शादी करवाई थी जिन पर क्रिस्चयन की रक्षा करने की वजह से कभी शादी नहीं करने का प्रतिबंध लगाया गया था। अपनी सजा के दौरान उन्होंने वहां के जेलर की बीमार बेटी ‘ऑस्टेरियस’ को रोग मुक्त किया। इसके बाद ऑस्टेरियस, सेंट वेलेंटाइन से प्यार कर बैठी। 14 फरवरी को आस्टेरियस ने सेंट वेलेंटाइन को थैंक्स कहने के लिए एक लव लेटर लिखा और उसमें अंत में लिखा ‘योर वेलेंटाइन’। इसके बाद से इस दिन को वेलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा।

'इस बार वेलेंटाइन वीक को देखते हुए कई सारे रोज डे स्पेशल गिफ्ट्स आए हुए हैं। जिन्हें रेड रोज के साथ रैप करके आप अपने गिफ्ट को और भी स्पेशल बना सकते हैं और अपने वेलेंटाइन को ज्यादा इंप्रेस कर सकते हैं.'
-किशोर वसानी फ्रेंचाइजी ओनर आर्चीज गैलरी, बिष्टुपुर

'रोज डे को लेकर इस बार रोज डे स्पेशल काड्र्स की सेलिंग काफी अच्छी है। आप चाहें तो इन्हें रेड रोज या किसी दूसरे कलर के रोज के साथ रैप करके गिफ्ट कर सकते हैं.'
राजेश शाह, फ्रेंचाइजी ओनर, हॉलमार्क, बिष्टुपुर

'वैसे तो रोज डे के मौके पर हर कलर के रोजेज बिकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड रेड रोज की ही होती है क्योंकि यह लव को इंडिकेट करता है.'
संजय, रोज गैलरी, बिष्टुपुर

Report by: jamshedpur@inext.co.in