-सीएम पर लगाया राज्य के विकास के एजेंडे को भुलाने का आरोप

क्कन्ञ्जहृन्: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ वामपंथी दलों एवं जनवादी संगठनों ने बुधवार को गांधी मैदान के पास कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और जन आंदोलन तेज करने की घोषणा की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा के साथ जाकर नीतीश कुमार ने राज्य के विकास के एजेंडे को भुलाकर भाजपाई एजेंडे के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। किसानों की कर्ज माफी, मुआवजा, बंद चीनी, पटसन व अन्य मिलों को चालू करने तथा शिक्षा में मुकम्मल सुधार के मुद्दे पर कोई बात नहीं हो रही है। दलित-गरीबों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है।

किसान-मजदूर हुए शामिल

प्रदर्शन में मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान, आशा कार्यकर्ता, रसोइया एवं आंगनबाड़ी समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के महासचिव व पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, सीटू के अरुण मिश्रा, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के उपाध्यक्ष सह विधायक सत्यदेव राम और ऑल इंडिया किसान-खेत मजदूर संगठन के कृष्णेदव साह आदि शामिल थे।