-उधार लिए रूपए वापस न करने पड़े इसलिए हुई वैन स्वामी की हत्या

-बहनो ने हत्यारो को सलाखो के पीछे पहुंचवाने तक चैन न बैठने की खाई कसम

NAWABGANJ: क्षेत्र के गांव पंडरा के वैन स्वामी ताराचंद की हत्या कांड में नया मोड़ आता नजर आ रहा है। अब तक वैन स्वामी की हत्या के पीछे की वजह उसके साथ उसका कुछ लोगों के साथ हुए झगड़े होना बताया जा रहा था, तो थर्सडे को इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मृतक की बहनों ने हत्या के पीछे उसके भाई द्वारा कुछ लोगो को दिए लाखों रूपए को हड़पने के उद्देश्य से ही हत्या किए जाने की बात पुलिस को बताई है।

हत्या कर रुपए हड़पने का लगाया आरोप

मृतक ताराचंद की दो भाई हैं तो उसकी सात बहने भी हैं। थर्सडे को मृतक ताराचंद की चार बहने अमृता देवी कृष्णा देवी, जयंती देवी व मिथलेश मृतक की पत्‍‌नी ममता व मां भागवती देवी अन्य परिजनो के साथ थाने पहुंची। थाने पर हुई बहनों से बातचीत के दौरान सभी ने विश्वास के साथ बताया कि उनका बड़ा भाई नहीं हुआ तो क्या वह ही आरोपियों को सजा दिलाने के लिए काफी हैं। बहनों ने बताया कि जब तक उसे भाई के हत्यारे सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाते वह चैन से नहीं बैठेगी। बहनों ने बताया कि उसके भाई ने अपने हिस्से की जमीन नौ लाख में बेंची थी। इसमें से उसके भाई ने एक ईको वैन खरीद ली। बाकी रुपए उसने कुछ लोगों को उधार दे दिए थे। उन्होने यह भी बताया कि रुपए उधार लेने वालों ने होली के बाद एक अप्रैल को रुपए वापस करने के लिए था। उधार लेने वालो को रुपए वापस नहीं करने पड़े इसलिए ही उसके भाई की हत्या कर दी गई। मृतक ताराचंद की बहनों ने पुलिस को उन लोगो के नाम भी पुलिस को बता दिए हैं। पुलिस ने अब इस बात को ध्यान में रखकर जांच भी शुरू कर दी है।