नई दिल्ली (पीटीआई)। ट्रेन 18 यानी वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए में बदलाव किया गया है। यह बहुचर्चित ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से नई दिल्ली के रूट पर चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को नई दिल्ली से रवाना करेंगे। नई दिल्ली से वाराणसी तक के लिए एसी चेयरकार का किराया 1850 रुपये की जगह 1760 रुपये कर दिया गया है, वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपये से घटाकर 3310 रुपये किया गया है।

ट्रेन की खासियत

दोनों ही किराए में खानपान का शुल्क शामिल है। दूसरी ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को जिस तरह का छूट दिया जाता है, वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकटों पर ऐसी रियायत नहीं मिलेगी। उन्हें भी वयस्क की तरह टिकट का पूरा किराया देना होगा। इस ट्रेन में 16 चेयरकार कोच (2 एग्जिक्यूटिव व 14 नॉन एग्जिक्यूटिव) हैं। एग्जिक्यूटिव कोच में 56 पैसेंजर्स के बैठने की सीट है। नॉन एग्जिक्यूटिव कोच में 78 लोगों के बैठने की सुविधा है। इस ट्रेन की खिड़कियां शताब्दी ट्रेनों से बड़ी और शानदार हैं। इस ट्रेन में वाई-फाई के अलावा हर कोच में टीवी स्क्रीन लगे हैं, जिसके जरिये यात्री अपना मनोरंजन कर सकते हैं। ट्रेन के दरवाजे ऑटोमैटिक हैं, पैसेंजर्स के लिए इसमें सीट के सामने टेबल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पैसेंजर सीट को 180 डिग्री तक घूमा सकते हैं।

कहां से कहां तक चलेगी
- नई दिल्ली से वाराणसी  
- वाराणसी से नई दिल्ली

किन रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी
- कानपुर व प्रयागराज  

किस दिन चलेगी
- सप्ताह में 5 दिन चलेगी
- रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार

 

टाइम टेबल


नई दिल्ली से वाराणसी (ट्रेन नंबर 22436)

नई दिल्ली
छूटने का समय- सुबह 6 बजे

कानपुर
पहुंचने का समय- सुबह 10.20 बजे
छूटने का समय- सुबह 10.22 बजे

प्रयागराज
पहुंचने का समय - दोपहर 12.23
छूटने का समय - दोपहर 12.25
वाराणसी
पहुंचने का समय - दोपहर 2 बजे

टाइम टेबल

वाराणसी से नई दिल्ली (ट्रेन नंबर 22435)
वाराणसी
छूटने का समय - दोपहर 3 बजे  

प्रयागराज
पहुंचने का समय - दोपहर 4.35
छूटने का समय- दोपहर 4.37

कानपुर
पहुंचने का समय- शाम 06.30 बजे
छूटने का समय शाम 06.32 बजे

नई दिल्ली
पहुंचने का समय - रात 11 बजे

किराया

नई दिल्ली से वाराणसी
एग्जीक्यूटिव क्लास 3310 रुपए
चेयर कार 1760 रुपए
सभी कर सहित व कैटरिंग चार्ज शामिल

किराया

वाराणसी से नई दिल्ली
एग्जीक्यूटिव क्लास 3260 रुपए
चेयर कार 1700 रुपए
सभी कर सहित व कैटरिंग चार्ज शामिल

किराया

नई दिल्ली से कानपुर      
एग्जीक्यूटिव क्लास 2105 रुपए
चेयर कार 1090 रुपए
सभी कर सहित व कैटरिंग चार्ज शामिल

किराया

कानपुर से प्रयागराज
एग्जीक्यूटिव क्लास 1170 रुपए
चेयर कार 595 रुपए
सभी कर सहित व कैटरिंग चार्ज शामिल

किराया

प्रयागराज से वारणसी
एग्जीक्यूटिव क्लास 1190 रुपए
चेयर कार 700 रुपए
सभी कर सहित व कैटरिंग चार्ज शामिल 

 

30 साल पुरानी शताब्दी की जगह लेगी 'वंदे भारत' एक्सप्रेस

Business News inextlive from Business News Desk