-दिल्ली पहुंची नई रैक, कोच की खिड़की में किए गए बदलाव

-दिल्ली-वाराणसी रूट पर ही नई रैक चलाने की तैयारी

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही हाइटेक सुविधाओं से लैस है. जल्द ही दिल्ली से इलाहाबाद और वाराणसी तक का सफर करने वाले पैसेंजर्स को वंदे भारत एक्सप्रेस में और अपग्रेडेड सुविधाएं मिलेंगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की फ‌र्स्ट रैक की सफलता के बाद सेकेंड रैक तैयार कराई गई है. देश की पहली इंजन रहित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा रैक बनकर दिल्ली पहुंच चुका है. फिलहाल इस ट्रेन को दिल्ली के तुगलकाबाद स्टेशन पर रखा गया है. ट्रायल के बाद इस रैक को भी नियमित तौर पर चलाया जाएगा.

एक लाख किमी की यात्रा पूरी

वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी दिल्ली से वाराणसी के बीच रफ्तार भर रही है. नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस अपने तीन महीने के सफर में लगभग 1 लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी है.

खास बातें

-रेलवे की चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री आईसीएफ ने तैयार किया है.

-पुरानी रैक के एक्सपीरियंस आधार पर नए रैक को और बेहतर बनाए जाने की कोशिश की गई है.

-पथराव को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

-अपग्रेडेड नए कोच में खिड़कियों का विशेष ध्यान रखा गया है. इनके शीशे अब पत्थर से नहीं टूटेंगे.

-इस ट्रेन में पेंट्री की जगह को बढ़ाया गया है.

-आए दिन ट्रेन से जानवर टकराने की घटना सामने आती थी. इस ट्रेन में कैटलगार्ड लगाया गया है.

आईसीएफ कोच फैक्ट्री में तैयार ट्रेन-18 की एक और कोच दिल्ली पहुंच गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस की दूसरी रैक को भी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाए जाने की तैयारी है. डेट अभी क्लीयर नहीं हो सका है.

-अमित मालवीय, पीआरओ

एनसीआर