- 24 साल बाद बिछिया के पीएसी ग्राउंड में हो रहा यूपी स्टेट कॉम्प्टीशन

- जूडो, रेसलिंग और जिम्नास्टिक में दिखाएंगे खाकी वर्दी वाले दम

GORAKHPUR : बिछिया स्थित 26वीं बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर थर्सडे को खाकी वर्दी का महाकुंभ शुरू हुआ। चार दिन चलने वाले इस महाकुंभ में पुलिस के सभी जोन की टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैं 24 साल बाद गोरखपुर में 41वीं उप्र पुलिस जूडो, जिम्नास्टिक और रेसलिंग कॉम्प्टीशन-2015 का आयोजन किया गया है। 28 से 31 मई के बीच चलने वाले कॉम्प्टीशन में जूडो और रेसलिंग के फ्री स्टाइल कैटेगरी में महिला टीम ने भी पार्टिसिपेट किया है। कॉम्प्टीशन का शुभारंभ डीआईजी गोरखपुर रेंज डॉ। संजीव कुमार गुप्ता ने किया। पहले दिन वाराणसी जोन और पीएसी पूर्वी जोन का जलवा रहा। फ्री स्टाइल के जहां दोनों गोल्ड मेडल वाराणसी जोन के खाते में गए तो ग्रीको रोमन के दोनों गोल्ड मेडल पीएसी पूर्वी जोन के झोली में। इस कॉम्प्टीशन में 8 जोन पुलिस, 3 जोन पीएसी और एक जोन जीआरपी की टीम ने पार्टिसिपेट किया है।

रेसलिंग से हुआ शुभारंभ

बिछिया स्थित पीएसी ग्राउंड पर कॉम्प्टीशन का आगाज रेसलिंग के साथ हुआ। पहले दिन फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन के दो-दो वेट कैटेगरी का क्वालिफाइंग राउंड के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया। सह आयोजन सचिव और 26वीं बटालियन पीएसी के सेनानायक कृपाशंकर सिंह ने बताया कि फ्री स्टाइल के 65 केजी वेट में वाराणसी जोन के प्रेमहंस यादव ने पीएसी पश्चिमी जोन के अजीतपाल पर शानदार दांव दिखाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। राकेश कुमार और मुनाजिर हुसैन थर्ड पोजीशन पर रहे। 125 केजी वेट में वाराणसी जोन के अजीत कुमार ने अरविंद कुमार को मात देते हुए गोल्ड मेडल जीता। अमित कुमार सिंह और शैलेंद्र पांडेय थर्ड पोजीशन पर रहे। ग्रीको रोमन के 71 केजी वेट में पीएसी पूर्वी जोन के विजय कुमार यादव ने योगेश कुमार को पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल जीता। बिट्टू पवार और भोलेनाथ थर्ड पोजीशन पर रहे। 75 केजी वेट में पीएसी पूर्वी जोन के रामानंद यादव ने गगन चौहान को हराते हुए टीम को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। नागेंद्र यादव और अनुज थर्ड पोजीशन पर रहे। बाकी गेम के अभी क्वालिफाइंग राउंड खेले जा रहे हैं। इस मौके पर संजय कुमार, विनोद कुमार, अरुण कुमार सिंह, इकबाल सिद्दीकी, रुद्र प्रताप मल्ल, कृष्ण कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे। जबकि निर्णायक मंडल में जगदीश कालीरमन, अश्विनी कुमार सिंह, गिरधारी, शत्रुघ्न राय, हरीराम, देवी सिंह, ओंकार, ओसामा, रमाकांत, रेनू पाल रहे।