अब नहीं बचेगा कोई

फ्राइड को रेंज के पुलिस कप्तानों संग हुई क्राइम मीटिंग में डीआईजी ए सतीश गणेश महकमे पर आए दिन करप्शन के लग रहे चार्जेज को लेकर काफी सख्त दिखे। इस दौरान उन्होंने एसएसपीज से अपने यहां तैनात थानेदारों की भ्रष्टाचार को लेकर गोपनीय जांच कराने व इसकी रिपोर्ट एंटी करप्शन या विजिलेंस को कार्रवाई के लिए सौैंपने केनिर्देश दिए। यही नहीं डीआईजी ने पुलिस विभाग से भ्रष्टाचार को कम करने के लिए ईमानदार पुलिस वालों को ही तवज्जो देते हुए उन्हें थानों पर पोस्टिंग देने को कहा है। थानेदारों की पोस्टिंग में नियमों की अनदेखी पर भी डीआईजी काफी खफा दिखे। आगे से इनकी पोस्टिंग में रूल्स को नजरअंदाज न करने के भी आदेश दिए।

हर जगह corruption

इस मीटिंग में डीआईजी ने महकमे में नीचे से लेकर ऊपर तक चल रहे घूस पर रोक के लिए सभी से एक्टिव होने को कहा। उन्होंने सीओज व एएसपीज के ऑफिसेज में फैले भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए ऑफिस के बास की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं चौराहों पर वसूली का गेम न रुकने पर उन्होंने गेंद एसएसपी के पाले में डालते हुए उनसे खुद चौराहों पर चेकिंग कर वसूली करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैैं। इसके अलावा भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर रिपोर्ट शासन को भेजे जाने की बात बताई। डीआईजी के मुताबिक करप्शन न सिर्फ पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम कर रहा है बल्कि पब्लिक का पुलिस पर से भरोसा भी छीन रहा है। इसलिए जरूरी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाये।

कोई मांगे घूस तो करो call

भ्रष्टाचार के खिलाफ कम्प्लेन के लिए दिल्ली में आप पार्टी की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी करने के बाद डीआईजी ने भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। डीआईजी के मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मोबाइल नंबर 9454402571 पर कॉल कर किसी भी भ्रष्ट पुलिसवाले के खिलाफ इंफॉर्मेशन दी जा सकती है। कोई घूंस मांगे, काम न कर टाल रहा हो। इसकी कम्प्लेन इस नंबर पर करें। दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी और कम्प्लेन करने वाले का नाम पता भी गुप्त रखा जायेगा।