- निकाय चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की तैयारियों की समीक्षा

- चुनाव प्रेक्षक ने कहा, मतदान से पहले पूरी तरह वोटर लिस्ट को ठीक करना नहीं है संभव

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है। ये माना है प्रेक्षक सुधीर गर्ग ने। शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में मीडिया से बातचीत में सुधीर गर्ग ने कहा कि नाम छूटने के मामलों को दो दिनों में ठीक कराने का प्रयास किया जायेगा। लेकिन इस मतदान से पहले पूरी तरह वोटर लिस्ट को ठीक करना संभव नहीं है। इससे पहले एनआईसी के सभागार में राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संबंधित अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिये और तैयारियों को जाना। बैठक में प्रेक्षक सुधीर गर्ग, जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आरके भारद्वाज, एडीएम प्रशासन मुनींद्रनाथ उपाध्याय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर वर्मा मौजूद थे।

एक बार जरुर चेक करें वेबसाइट

सुधीर गर्ग के मुताबिक ऑनलाइन रिपोर्टिग के कारण मतदाताओं को एक बार राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद वोटर लिस्ट जरूर देखनी चाहिये। नाम होने पर मतदाता उसका प्रिंट लेकर मतदान स्थल पर जायें। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर चुनाव शांतिप्रिय तरीके से होते रहे हैं। फिर भी आयोग ने किसी गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पूरी तैयारी के निर्देश दिये हैं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया गया है। अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने को कहा गया है। कुछ मतदान केंद्रों पर ड्रोन से निगरानी की जायेगी।