- बनारस से फरार चल रहे सात शातिरों का पुलिस के पास नहीं है कोई सुराग

VARANASI

आजमगढ़ में गुरुवार को एक ईनामी बदमाश के एनकाउंटर के बाद बनारस में भी अब यहां से फरार सात शातिरों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि कई सालों से पुलिस को चकमा देकर आजाद घूम रहे इन बदमाशों का कोई सुराग नहीं है। हालांकि क्राइम ब्रांच लंबे वक्त से फरार चल रहे आधा दर्जन से ज्यादा शातिर बदमाशों को लेकर अलर्ट हो गयी है। दो साल बाद पूर्वाचल में हुए इस एनकाउंटर के बाद पुलिस फरार अपराधियों की सुरागशी की बात कह रही है।

दो साल पहले मारा गया था सनी

आजमगढ़ में हुए एनकाउंटर से दो साल पहले कबीरचौरा पर एसटीएफ संग हुए मुठभेड़ में शातिर बदमाश सनी को मारा गया था। इसके बाद पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। चौंकाने वाली बात ये है कि फरार बदमाशों में ख्0 साल से फरार चल रहा विश्वास नेपाली तो है ही साथ में ख्0क्फ् में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ सुनील यादव भी शामिल है।

इनका नहीं है कोई पता

- विश्वास शर्मा उर्फ नेपाली - ईनाम भ्0 हजार

- सुजीत सिंह उर्फ नन्हे- क्0 हजार, फरार

- अभिषेक उर्फ हनी सिंह- जमानत पर बाहर तो लेकिन कहां है किसी को नहीं पता

- सुनील यादव - भ्0 हजार, फरार

- मनीष कुमार सिंह- भ्0 हजार, फरार

- बीकेडी उर्फ इंद्रदेव सिंह- भ्0 हजार, फरार

- मनीष सिंह- भ्0 हजार, फरार

- अजीम अहमद- भ्0 हजार, फरार