- डीएम के बाद वाराणसी के एसएसपी आरके भारद्वाज भी हटाए गये

- सीतापुर, जौनपुर, मथुरा, शामली, हमीरपुर, सहारनपुर में नये कप्तान

LUCKNOW : राज्य सरकार ने रविवार को सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डीएम योगेश्वर राम मिश्र को हटाने के बाद आज वहां के एसएसपी आरके भारद्वाज को भी हटा दिया गया। उन्हें डीजीपी मुख्यालय में एसपी एडमिन बनाया गया है। इसके अलावा सीतापुर, जौनपुर, मथुरा, शामली, हमीरपुर और सहारनपुर में नये पुलिस कप्तान तैनात किए गये हैं। सीतापुर के एसपी सुरेशराव आनंद कुलकर्णी को वाराणसी का एसएसपी बनाया गया है।

मथुरा के एसएसपी को मिला छोटा जिला

राज्य सरकार ने मथुरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटाकर अपेक्षाकृत छोटे जिले सीतापुर का कप्तान बनाया है। सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार को मथुरा का नया एसएसपी बनाया गया है। उन्हें सपा सरकार में हुए जवाहरबाग कांड के बाद मथुरा का एसएसपी बनाया जा चुका है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात उपेंद्र कुमार अग्रवाल को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। हमीरपुर के एसपी दिनेश कुमार पी। को शामली का एसपी बनाया गया है। कानपुर स्थित 37वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक दिनेश पाल सिंह को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। आजमगढ़ स्थित 20 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अजय कुमार सिंह को हमीरपुर का एसपी बनाया गया है। जौनपुर के एसपी केशव कुमार चौधरी को आरटीसी चुनार में एसपी बनाकर भेजा गया है। वहीं आरटीसी में तैनात महेंद्र यादव को ट्रेनिंग मुख्यालय भेजा गया है। शामली के एसपी देवरंजन वर्मा को 37वीं वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है।